HomeBiharअररिया में मचा हड़कंप, MDM खाने के बाद 100 बच्चों की तबीयत...

अररिया में मचा हड़कंप, MDM खाने के बाद 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के अररिया में मिड डे मील खाने के बाद करीब 100 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. उल्टी होने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया. मामला अररिया प्रखंड के मध्य विद्यालय जितवारपुर पलासी पटेंगना का है. बच्चों ने विद्यालय में टिफिन के समय खाना (एमडीएम) खाया था. करीब चार बजे से उन्हें उल्टी होनी शुरू हो गई. इसके बाद परिजनों ने प्रशासन को इसकी जानकारी दी.

उल्टी होने के बाद बच्चों की तबीयत जैसे ही खराब होने लगी तो सबको धीरे-धीरे एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया जाने लगा. परिजन रिंकी देवी ने बताया कि बच्चे स्कूल से जब वापस आए तो उन्हें उल्टी होने लगा. इसके बाद एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया है.

100 के करीब बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद हड़कंप मच गया. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर जितेंद्र प्रसाद ने बताया कि यह मामला फूड पॉइजनिंग का है. सभी बच्चों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बच्चों के इलाज में एक दर्जन डॉक्टर लगे हुए हैं. यह भी कहा कि बच्चों की स्थिति मैं सुधार हो रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments