HomeBiharअभी-अभी हिल गया पूरा बिहार, महसूस किए गए भूकंप के झटके

अभी-अभी हिल गया पूरा बिहार, महसूस किए गए भूकंप के झटके

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. लोगों को जब इसका एहसास हुआ तो वे अपने घरों से निकलकर बाहर भागने लगे. हालांकि, भकूंप के झटके काफी कम समय के लिए था. भूकंप का केन्द्र नेपाल था

भूकंप को लेकर नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जो ताजा जानकारी साझा की है. उसके मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल काठमांडू से 66 किलोमीटर पूर्व में पाया गया है. दोपहर 2 बजकर 52 मिनट और 44 सेकंड पर भूकंप का झटका आया है. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 पाई गई है.

खबर के मुताबिक बिहार के पटना,गोपालगंज, सीतामढ़ी, पूर्णिया और अन्य जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि कि भूकंप के झटके काफी हल्के थे इसलिए ज्यादातर लोगों को यह महसूस नहीं हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक भूकंप का केन्द्र नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 बताई जा रही है. वहीं इसकी गहराई 10 किलोमीटर बताई जा रही है.बिहार के अवाला नेपाल के आस-पास इलाकों में भूकंप के झटके को महसूस किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments