लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: vदरभंगा-अमृतसर और अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का रूट बदला गया है. अब यह ट्रेन परिवर्तित मार्ग से कुछ दिनों के लिए चलेगी. जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मण्डल के भैरोगंज और खरपोखरा स्टेशन पर नन इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों के परिचालन में बदलाव किया गया है. यह निर्णय रेलवे विभाग के द्वारा यात्रियों की सुविधा और सुगमता को देखते हुए लिया गया है. अहमदाबाद से 29 मई 2023 को खुलने वाली 09421 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी.
दरभंगा से 28 मई 2023 से 30 मई 2023 तक खुलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी. अमृतसर से 27 मई 2023 से 29 मई 2023 तक खुलने वाली 15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी .अहमदाबाद से 29 मई 2023 को खुलने वाली 09421 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी .
आनंद विहार टर्मिनस से 29 मई 2023 को खुलने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा-मुजफ्फरपुर- सगौली-रक्सौल के रास्ते चलेगी . रक्सौल से 30 मई 2023 को खुलने वाली 15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सगौली-मुजफ्फरपुर-छपरा-गोरखपुर के रास्ते चलेगी.
इस पर विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस का परिचालन 29. 05. 2023 को रद्द रहेगा . वहीं 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस का परिचालन 29.05.2023 को रद्द रहेगा.
15273 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 25, 26, 28 एवं 29 मई को 60 मिनट तथा 24 एवं 27 मई को 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगाी. 14009 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस दिनांक 28.05.2023 को 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी.