HomeBiharनितिन गडकरी के साथ बैठक करेंगे तेजस्वी यादव, कई सड़क परियोजनाओं पर...

नितिन गडकरी के साथ बैठक करेंगे तेजस्वी यादव, कई सड़क परियोजनाओं पर होगी चर्चा

लाइव सिटीज, पटना: बुधवार को बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोनों नेताओं की अहम बैठक होगी. बैठक में बिहार में चल रही कई सड़क परियोजनाओं को लेकर चर्चा हो सकती है. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत भी कई प्रस्ताव केंद्र को भेजे गए हैं, जिन पर इस बैठक में चर्चा हो सकती है. इसके अलावा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को भागलपुर तक ले जाने की मांग पर भी चर्चा हो सकती है. बताया जा रहा है कि दीदारगंज एलिवेटेड कॉरिडोर पर भी चर्चा होने की संभावना है.

आपको बता दें कि बिहार के पथ निर्माण विभाग का चार्ज भी तेजस्वी यादव के पास है. ये बैठक इसलिए भी खास हो जाती है क्योंकि ये पहली बार है जब इस तरह की बैठक होने जा रही है. इस बैठक का एजेंडा तैयार किया जा रहा है और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को भागलपुर तक ले जाने की मांग को प्रमुखता से देखा जा रहा है.

आपको बता दें कि अभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे यूपी के गाजीपुर तक है. अगर इसका विस्तार होता है तो इसके जरिए झारखंड की संपर्कता भी मिल जाएगी. वहीं, पटना के अनिसाबाद से लेकर दीदारगंद के बीच एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण का प्रोजेक्ट भी काफी महत्वपूर्ण है. यहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. अगर इसे मंत्रालय के स्तर पर स्वीकृति मिल जाती है तो ये लोगों को काफी राहत मिलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments