HomeBiharबगहा अनुमंडलीय अस्पताल में तेजस्वी यादव का फूटा गुस्सा, गंदगी देख NGO...

बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में तेजस्वी यादव का फूटा गुस्सा, गंदगी देख NGO और कर्मियों की लगाई फटकार

बगहाःडिप्टी सीएम सहस्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव बिहार केपश्चिमी चंपारण जिला के दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरान वो शुक्रवार की देर रात बगहा पहुंचे और अनुमंडल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. वाल्मीकीनगर पहुंचने से पूर्व तेजस्वी यादव ने अचानक अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. जैसे ही वे अस्पताल के वार्ड में घुसे वहां गंदगी का अंबार देखकर बिफर गए और सफाई करने वाले एनजीओ और कर्मियों की जमकर फटकार लगाई.

निरीक्षण के दौरान तेजस्वी यादव ने महिला वार्ड प्रसव कक्ष, आपात कक्ष, महिला वार्ड, चिकित्सक कक्ष का भी जायजा लिया. इसके बाद उन्होंने ओपीडी भवन में सुविधा संसाधनो की भी जांच की. जांच के दौरान जहां भी कमियां मिली वहां सुधार का निर्देश दिया. स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के अस्पताल जाने की सूचना जैसे ही पार्टी कार्यकर्ताओं को मिली वैसे ही यह कयास लगाया जाने लगा की

इसी दौरान तेजस्वी यादव इस अस्पताल को सदर अस्पताल का दर्जा भी देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, इस दौरान अस्पताल में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों की भीड़ जुट गई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments