HomeBiharमंत्री बनने के बाद पहली बार राजद कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप, प्रदेश अध्यक्ष...

मंत्री बनने के बाद पहली बार राजद कार्यालय पहुंचे तेजप्रताप, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया स्वागत

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लालू परिवार राजनीतिक तौर पर काफी सक्रिय दिख रहा है. बीते दिनों काफी लंबे अरसे बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पटना स्तिथ राजद कार्यलय पहुंचे थे और पुराने नेताओं से मुलाकात की थी. सोमवार को अचानक लालू यादव के बड़े बेटे और वन्य एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव पार्टी दफ्तर पहुंचे. जहां राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुलदस्ता देकर तेज प्रताप यादव का स्वागत किया.

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव कई मौके पर राजद प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ अपनी नाराजगी जता चुके हैं. वहीं जगदानंद भी तेज प्रताप के कई फैसलों पर अपनी कैंची चला चुके हैं. जगदानंद सिंह, राजद छात्र संगठन से तेज प्रताप के कई समर्थक नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं.

पर्वायवरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव जब राजद दफ्तर पहुंचे तो राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया. बीते दिनों ऐसी खबरें आईं थी कि जदगानंद सिंह और तेज प्रताप के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. लेकिन आज जो तस्वीर सामने आई उससे तो यही लगता है कि लालू यादव के एक्टिव होने के बाद अब सबकुछ ठीक है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments