HomeBiharपूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने कहा- नीतीश लालू दिखावे के लिए कर...

पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने कहा- नीतीश लालू दिखावे के लिए कर रहे हैं विपक्षी एकता की बात

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में मिशन 2024 की तैयारी शुरू है. अमित शाह के बिहार दौरे के बाद रविवार काे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद नेता लालू प्रसाद ने हरियाणा में सम्मान रैली में हिस्सा लिया. यहां भाजपा विरोधी नेता एक मंच पर जुटे थे. मौका था चौधरी देवीलाल जयंती समारोह का. इसके बाद नीतीश और लालू ने सोनिया गांधी से भी मुलाकात की. इस पर भाजपा नेता और पूर्व मंत्री मंगल पांडेय ने लालू-नीतीश की इस कवायद पर तंज कसा

मंगल पांडेय ने कहा कि कोई भी किसी से मिल सकता है. जिस रास्ते पर अभी बिहार की राजनीति नए दौर में चली है, उससे आगे चलने की कोशिश हो रही है. बिहार के बगल का प्रदेश में उत्तर प्रदेश और वहां पर भी इस प्रकार का प्रयास कुछ साल पहले हुआ था, ऐसा ही माहौल बनाने का कोशिश हुई थी. जो गठबंधन बनते हैं उस गठबंधन की ताकत का आकलन जनता के बंधन पर होता है. जन बंधन भारतीय जनता पार्टी की ओर रहेगा. यह काम उत्तर प्रदेश में भी उत्तर प्रदेश की जनता ने कर दिखाया था.

मंगल पांडेय ने कहा कि माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. सच्चाई यह है कि विपक्ष कभी भी भारत में एकजुट नहीं हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिस काम में लगे हुए हैं वह काम पहले भी कई लोग भारत में करना चाहे, लेकिन विपक्ष एकजुट नहीं हुआ है. हमें नहीं लगता है कि कभी भी भारत में विपक्ष एकजुट हो सकता है, क्योंकि सभी पार्टी की अपनी महत्वाकांक्षा है और सभी लोग प्रधानमंत्री के ही उम्मीदवार बनते जा रहे हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments