लाइव सिटीज, पटना: बिहार में शिक्षक बहाली को लेकर नई नियमावली पर कैबिनेट में मुहर लग गई है. अब शिक्षक अभ्यर्थियों में इसको लेकर गुस्सा फूट पड़ा है. भारी संख्या में एसटीईट पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने पटना में आरजेडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.
इसको देखते हुए आरजेडी दफ्तर के आगे सुरक्षा बढ़ानी पड़ी. भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया. इस दौरान शिक्षक अभ्यर्थियों ने तेजस्वी यादव के खिलाफ नारेबाजी की.
कई शिक्षक अभ्यर्थियों ने कहा कि नियुक्ति की जो नई नियमावली पर बिहार कैबिनेट से मंजूरी दी गई है यह काला कानून है. बहाली को फंसाने वाला काम किया गया है. हम लोगों को ठगने का काम किया गया है. सरकार ने वादाखिलाफी की है.
प्रदर्शन के दौरान कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने वादा किया था कि महागठबंधन सरकार बनते ही पहली कैबिनेट मीटिंग में शिक्षक अभ्यर्थियों की बहाली का निर्णय होगा. नौ महीने बाद महागठबंधन सरकार ने शिक्षक नियुक्ति की नई नियमावली पर मुहर लगाई लेकिन यह काला कानून जैसा है.