लाइव सिटीज, बेतिया: नरकटियागंज-बेतिया रेलखंड में रामेश्वरनगर हाल्ट के समीप डीएमयू ट्रेन का ब्रेक जाम होने के कारण ट्रैक से धुंआ निकलता देख यात्रियों के शोर मचाने के बाद अफरा तफरी मच गई. हालांकि ट्रेन अभी रामेश्वरनगर हाल्ट से खुली हीं थी.
करीब 20 मिनट तक ट्रेन रामेश्वरनगर हाल्ट पर रुकी थी.तकनीकी खराबी को दूर कर ट्रेन का परिचालन आरंभ किया गया. यह ट्रेन नरकटियागंज से रक्सौल जाती है. यात्री रमेश कुमार और मनोहर सिंह ने बताया कि ट्रेन करीब 8:15 बजे रामेश्वरनगर हाल्ट पर आकर खड़ी हुई.दो-तीन मिनट के बाद जब ट्रेन खुली तो अचानक एक बोगी के चक्के के समीप से धुंआ निकलने लगा.
धुंआ देख यात्रियों के शोर मचाने के बाद चालक ने ट्रेन को रोका। तकनीकी अधिकारियों से बात की। फिर करीब 20 मिनट बाद ट्रेन रामेश्वरनगर हाल्ट से खुली. चालक ने बताया कि वैक्यूम अधिक बनने के कारण ब्रेक जाम हो गया था. वैक्यूम कम करने के बाद स्वत: ब्रेक छूट गया और ट्रेन का परिचालन किया गया. उधर, डीअारएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण ट्रेन कुछ देर के लिए रुकी थी.