HomeBiharराजधानी पटना में खतरनाक रूप से बढ़ रहा डेंगू, छिटपुट वर्षा से...

राजधानी पटना में खतरनाक रूप से बढ़ रहा डेंगू, छिटपुट वर्षा से बड़ी संख्‍या में लोग आ सकते हैं चपेट में

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी में लगातार हो रही छिटपुट वर्षा के कारण डेंगू विकराल होता जा रहा है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 82 नए मरीज मिले और कुल रोगियों की संख्या 1076 हो गई है. वहीं देर शाम आई पीएमसीएच, एनएमसीएच और आइजीआइएमएस की रिपोर्ट डराने वाली है. पीएमसीएच में 74 लोगों की जांच में 49, आइजीआइएमएस में 76 में 39 की एनएस-1 और 19 की आइजीएम रिपोर्ट पाजिटिव आई है. इसके अलावा एनएमसीएच में 32 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है. हालांकि, देर शाम जिन 139 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, वह अभी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में शामिल नहीं है.

पीएमसीएच, एनएमसीएच के डेंगू वार्ड समेत बड़े निजी अस्पतालों में 50 से अधिक डेंगू मरीज भर्ती हैं. खुद मलेरिया पदाधिकारी डा. सुभाष चंद्र प्रसाद का मानना है कि यदि इसी प्रकार बीच-बीच में वर्षा होती रही तो डेंगू के मामले और बढ़ सकते हैं. ऐसे में लोगों को हरसंभव उपाय करना चाहिए कि मच्छर उन्हें नहीं काट पाएं. इसके लिए शरीर के अधिकतर हिस्सों को ढंक कर रखना चाहिए. इसके अलावा 24 घंटे विभिन्न प्रकार के मास्‍क्‍यूटो रिपेलेंट की सुरक्षा में रहें. यदि घर में या आसपास कोई डेंगू का मरीज हो तो उसे 24 घंटे मच्छरदानी में रहने को कहें.

बुखार हो तो इन बातों का रखें ख्याल

बुखार व बदन दर्द के लिए पारासिटामाल टैबलेट दें. तेज बुखार होने पर दिन में तीन से चार बार तक इसे दे सकते हैं.
बदन दर्द में आराम के लिए एस्प्रिन, कांबिफ्लेम, निमोस्लाइड, ब्रूफेन जैसी दर्द निवारक बिल्कुल न लें.
100 तक बुखार हो तो दवा लेने की जरूरत नहीं है. यदि बुखार 102 से अधिक हो ताप कम होने तक पानी की पट्टियां रखें.
मरीज को ठंडी जगह पर आराम करने दें। ठंड नहीं लगे तो एसी चला सकते हैं।
सामान्य या हल्के गुनगुने पानी से नहा सकते हैं.
बुखार उतारने के लिए जबरन चादर आदि नहीं उढ़ाएं.
घर में बना सभी प्रकार का पौष्टिक आहार ले सकते हैं.
पानी, नींबू पानी, छाछ, लस्सी, दूध, जूस, नारियल पानी भरपूर मात्रा में दें.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments