HomeBiharसर हम टेंट वाले हैं, कोरोना काल में क्वारंटाइन सेंटर में काम...

सर हम टेंट वाले हैं, कोरोना काल में क्वारंटाइन सेंटर में काम किए थे.. BDO साहब पैसा नहीं दे रहे

लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जनता दरबार में फरियादियों की समस्याओं को सुना. इसी क्रम में एक टेंट वाले ने सीएम ने शिकायत करते हुए कहा कि उसने कोरोना काल में क्वारेंटाइन सेंटर में काम किया था. लेकिन अभी तक उसका पैसा नहीं मिला है. शिकायत सुनने के बाद सीएम ने अधिकारियों को समस्या का निपटारा करने का आदेश दिया.

फरियादी ने सीएम से कहा कि ‘सर हमने कोरोना में काम किया था. टेंट वाले हैं सर, बीडीओ साहब पैसा हमारा अभी तक भुगतान नहीं किए हैं. हम बताईए कोरोना में कैसे-कैसे हमने काम किया. सर कहां-कहां से लेबर जुटाए. दोहरा – तेहरा मजदूरी देकर काम कराया. अभी तक पैसा हमारा नहीं दिए हैं.

जनता दरबार में आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है. जनता दरबार में कोविड को लेकर अभी भी एहतियात बरती जा रही है. जनता दरबार में सभी विभागों के मंत्री और पदाधिकारी भी मौजूद है. सीएम आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुनकर तुरंत उसका निपटारा कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments