HomeBiharवंदे भारत एक्सप्रेस का आज दूसरा ट्रायल रन, 1:20 बजे पटना से...

वंदे भारत एक्सप्रेस का आज दूसरा ट्रायल रन, 1:20 बजे पटना से रांची पहुंचेगी ट्रेन

लाइव सिटीज, पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हरी झंडी दिखाए जाने से पहले पटना से रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन में आने वाली दिक्कतों को दूर किया जा रहा है. यही वजह है कि आज दूसरी बार ट्रेन का ट्रायल रन हो रहा है. पटना से 7 बजे खुलने के बाद ये ट्रेन दोपहर 1:20 बजे रांची पहुंचेगी. 12 जून को हुए पहले ट्रायल के दौरान ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट पहले ही रांची स्टेशन पहुंच गई थी.

यह ट्रने सुबह 7: बजे पटना जंक्शन से खुली है. जहानाबाद में इसका समय 7:37 बजे, गया में 8:35 बजे, कोडरमा में सुबह 9:37 बजे, हजारीबाग में 10:35 बजे, बरकाकाना में सुबह 11:45 बजे, मेसरा में दोपहर 12:22 बजे और टाटीसिलवे में दोपहर 12:45 बजे का समय निर्धारित है. वहीं रांची जंक्शन से दोपहर 1:05 बजे खुलेगी और 1:20 बजे हटिया जंक्शन पहुंचेगी.

जहां तक रांची से पटना वापसी के समय का सवाल है तो हटिया से वंदे भारत एक्सप्रेस दोपहर 3:55 बजे खुलेगी. रांची जंक्शन से खुलने का समय 4:15 बजे, टाटीसिलवे से शाम के 4:30 बजे, मेसरा से 4:37 बजे, बरकाकाना से 5:35 बजे, हजारीबाग से 6:32 बजे खुलेगी. वहीं कोडरमा से शाम 7:25 बजे खुलेगी. रात 8:55 बजे गया से खुलने का समय है. जहानाबाद में 9:30 बजे खुलकर रात के 10:10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments