लाइव सिटीज, पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीट शेयरिंग के मसले पर बड़ा बयान दिया है और कहा कि 13 से 15 मार्च के बीच NDA में सीटों का बंटवारा हो जाएगा। ‘हम’ संरक्षक जीतन राम मांझी के इस बयान पर बिहार का सियासी पारा गरमा गया है।
इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने JDU द्वारा किए जा रहे विशेष दर्जे की मांग को खारिज कर दिया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार को विशेष दर्जा से अधिक दे रहे हैं। हाल के दिनों में बिहार को कई विशेष पैकेज मिला है। वैसे भी नीति आयोग ने विशेष दर्जे के प्रावधान को खत्म कर दिया है।
वहीं, लोजपा (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान की नाराजगी पर जीतन राम मांझी ने दो टूक कहा कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है। जल्द ही एनडीए में सीटों का बंटवारा हो जाएगा और जल्द ही इसकी जानकारी साझा की जाएगी।