HomeBiharगया-औरंगाबाद बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक...

गया-औरंगाबाद बॉर्डर पर नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में विस्फोटक और कारतूस बरामद

लाइव सिटीज, गया: बिहार के गया-औरंगाबाद के सीमावर्ती जंगली इलाके से सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. 205 बटालियन कोबरा, 29 वीं बटालियन एसएसबी और स्थानीय पुलिस के साथ गया के छकरबंधा और औरंगाबाद के बांसडीह से सटे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है.

तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा छुपाए गए भारी मात्रा में कारतूस, हथियार के हिस्से और विस्फोटक बनाने की सामग्री सहित अन्य सामग्री को जब्त किया है. बरामद किए गए गोला बारूद में 7.62 एमएम एसएलआर, कारतूस 1068 पीस, 315 रायफल का कारतूस 02 पीस, एक्सट्रैक्टर्स 315 रायफल का 13 पीस वोल्ट, 315 रायफल का 13 पीस, एसएलआर मैंगजीन 05 पीस, इंसास मैंगजीन 11 पीस, 315 रायफल मैंगजीन 23 पीस, स्टील का बड़ा बक्सा 01 पीस, प्लास्टिक का बक्सा 01 पीस, लोहा का बड़ा बक्सा 02 नग, यूरिया 1500 किलो, इलेक्ट्रिक डेटोनेटर 1000 पीस, एल्यूमिनियम पाउडर 35 किलो लगभग.

सुरक्षा बलों के अधिकारियों के अनुसार 205 कोबरा, 29 एसएसबी और स्थानीय पुलिस के साथ संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान करके नक्सलियों के इस तरह के बड़े मंसूबों को ध्वस्त किया गया. पूरा अभियान कमांडेण्ट- 205 कोबरा व कमाण्डेण्ट, 29 बटालियन एसएसबी के नेतृत्व में पुलिस महानिरीक्षक, बिहार सेक्टर एवं पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ गया के निर्देशन में चलाया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments