HomeBiharतपती गर्मी से मिल सकती सकती है राहत, बारिश को लेकर अलर्ट...

तपती गर्मी से मिल सकती सकती है राहत, बारिश को लेकर अलर्ट जारी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में लू चलने की वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. पिछले कुछ दिनों से राजधानी पटना समेत कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है. जिस वजह से एक तरफ जहां स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है, वहीं दोपहर के वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है लेकिन अब गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. 

दरअसल, मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 21 से 23 अप्रैल तक बिहार में बारिश हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक भारत के पश्चिम बंगाल और बिहार के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति में कमी होने की संभावना नहीं दिख रही है. इस तरह से इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

विभाग ने भी लोगों को गर्मी से बचाने के लिए एहतियाती कदम उठाने की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो इन राज्यों में अगले पांच दिनों के बाद गरज के साथ बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं. जिससे की हीटवेव का असर कम होने की संभावना दिख रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments