HomeBiharसासाराम में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, प्रशासन ने 28 मस्जिदों...

सासाराम में जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट, प्रशासन ने 28 मस्जिदों के बाहर तैनात की पुलिस फोर्स

लाइव सिटीज, सासाराम: रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के बाद अब प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सासाराम में कल यानी शुक्रवार (7 अप्रैल) को जुमे की नमाज को देखते हुए कुल 28 मस्जिदों में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. डीएम धीरेंद्र कुमार ने यह निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

इसके अलावा  RAF, SSB, STF, BMP और जिला पुलिस को विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है. जुम्मे की नमाज के दौरान 102 जगहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल भी तैनात रहेगा. रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद लगातार सातवें दिन जिले में इंटरनेट सेवा बाधित रही.

शुक्रवार को रमजान में रोजा रखे जाने के बीच तीसरा जुमा होने को लेकर विशेष नमाज अदा की जानी है.ऐसे में अधिकारियों को माहौल पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

जिन स्थानों पर दंडाधिकारी व सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया गया है, उसमें जिले के महत्वपूर्ण धार्मिकस्थल प्रमुख रूप से शामिल हैं.अब तक 55 लोगों की गिरफ्तारी हुई है तथा नौ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments