HomeBiharरोहिणी ने छपरा में बूथ को डिस्टर्ब किया, लोगों को भड़काया, सम्राट...

रोहिणी ने छपरा में बूथ को डिस्टर्ब किया, लोगों को भड़काया, सम्राट चौधरी का आरोप

लाइव सिटीज, पटना: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग के दौरान सारण लोकसभा क्षेत्र में हुई हिंसा के बाद सियासत गरमा गई है. आरजेडी ने जहां इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है तो बीजेपी ने पूरी घटना को लेकर लालू परिवार पर निशाना साधा हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने इस हिंसा को लेकर लालू एंड फैमिली को कटघरे में खड़ा किया है.

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि रोहिणी आर्चार्य ने वोटिंग के दौरान मतदान प्रभावित करने की कोशिश की. सम्राट ने सवाल किया कि आप बूथ पर डिस्टर्ब करनेवाली कौन होती हैं. यदि आप उम्मीदवार हैं तो शांतिपूर्ण मतदान चलने देना चाहिए.

सम्राट चौधरी ने कहा की पूरे जिले में कहीं भी इस तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी. सिर्फ उसी बूथ पर जिस बूथ पर रोहिणी आचार्य गयीं और वहां पर दो-दो बार गयीं. बूथ को डिस्टर्ब किया. लोगों को भड़काने का काम किया. लोगों के साथ रोहिणी आचार्य ने तू-तू, मैं-मैं की, जिस पर कार्रवाई होगी, जांच की प्रक्रिया चल रही है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments