HomeBiharभोजपुर में सड़क हादसा, बिहार में छठ पूजा के लिए घर जा...

भोजपुर में सड़क हादसा, बिहार में छठ पूजा के लिए घर जा रहे दो पुलिसवालों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में छठ पूजा के लिए घर जा रहे दो पुलिस वालों की सड़क हादसे में मौत हो गई.ये दोनों ही बक्‍सर जिले के डुमरांव से बाइक पर सवार होकर पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) जा रहे थे.जपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-बक्सर एनएच 84 पर बिलौटी गांव के समीप शनिवार की सुबह एक ट्रक से इनकी बाइक की टक्‍कर हो गई.

इस हादसे में बिहार विशेष सशस्त्र बल के दो सिपाहियों की मौत हो गई। मृतक दोनों सिपाही बाइक से छठ व्रत को लेकर अपने गांव पूर्वी चंपारण जा रहे थे.इस दौरान शनिवार की अहले सुबह बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंद दिया.दुर्घटना में दोनों जवानों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. दोनों ही सिपाही बीएसएपी के जवान थे, जो पिछले कुछ महीनों से बक्सर जिले के डुमरांव बीएसएपी-4 में तैनात थे.

मृतकों में बिहार सशस्त्र पुलिस के 25 वर्षीय जवान सुशील कुमार झा और 26 वर्षीय जगदीश साह शामिल हैं.सुशील झा पश्चिम चंपारण के टिकटा थाना क्षेत्र के बेहारी गांव और जगदीश साह पूर्वी चंपारण के सुगौली थाना क्षेत्र के पंजियरवा गांव के रहने वाले थे.दोनों बीएमपी- 4 में कार्यरत थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments