लाइव सिटीज, पटना: नीतीश सरकार के विश्वास प्रस्ताव के पहले आरजेडी (RJD) नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आरजेडी के लोग खेला होने का दावा कर रहे थे। लेकिन विश्वास प्रस्ताव में जीत हासिल करने के बाद खुद आरजेडी में खेला होना शुरू हो गया। एक के बाद एक आरजेडी विधायकों ने पाला बदलना शुरू कर दिया है।
विश्वास प्रस्ताव के दिन ही जहां तीन विधायकों ने सत्ता पक्ष का समर्थन कर दिया वहीं अब संगीता कुमारी के बाद भभुआ के विधायक भरत बिंद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है।
भरत बिंद के बीजेपी में शामिल होने पर बागी विधायक चेतन आनंद ने कहा कि आरजेडी में तीनPAके कारण ऐसी नौबत आई है। जहां विधायकों को मान सम्मान नहीं मिलेगा वहां से हट जाना ही अच्छा होता है।
वहीं मोहनीया विधायक संगीता कुमारी ने भरत बिंद के फैसले का स्वागत करते हुए आरजेडी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि RJD में मुझे दलित होने के कारण गाली दी जाती थी, एक विधायक होने के बाद भी पंचायत स्तर तक का निर्णय में नहीं ले पाती थी। ऐसे में वहां रहना मुश्किल था।