HomeBiharफरार आइपीएस आदित्य कुमार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस, इंटरपोल से आग्रह

फरार आइपीएस आदित्य कुमार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस, इंटरपोल से आग्रह

लाइव सिटीज, पटना: बड़े अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने वाला तेज तर्रार IPS अब खुद अपराधियों की तरह भागता फिर रहा है। जी हां हम बात कर रहे हैं गया जिले के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार की जो फ़िलहाल फर्जी कॉल मामले में फरार चल रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए बिहार पुलिस इंटरपोल (रेड कॉर्नर नोटिस ) की मदद लेने की तैयारी कर रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए विदेश भाग सकते हैं।

वहीं दूसरी ओर आदित्य कुमार ने न्यायालय में अग्रिम जमानत पिटीशन डाला था जिस पर आज सुनवाई हुई। आदित्य कुमार के वकील ने पक्ष रखा कि आदित्य कुमार के खिलाफ लगाए गए सबूत गलत है। न्यायालय ने पूरी बहस सुनने के बाद पुलिस को तत्काल केस डायरी न्यायालय को भेजने का निर्देश दिया है। अब इस मामले की सुनवाई 18 नवंबर को की जाएगी।

बता दें कि इंटरपोल के जरिए ही यह नोटिस जारी होती है। बिहार पुलिस की सीआईडी के मार्फत यह प्रक्रिया पूरी की जाती है। सीआईडी इसे सीबीआई को भेजती है। सीबीआई इंटरपोल की नोडल एजेंसी है। ईओयू ने आदित्य कुमार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी हासिल कर लिया है और एक विशेष टीम भी गठित की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments