HomeBiharगया में ताबड़तोड़ छापेमारी : शराब मामले में 104 गिरफ्तार, 82 पियक्कड़...

गया में ताबड़तोड़ छापेमारी : शराब मामले में 104 गिरफ्तार, 82 पियक्कड़ शामिल

लाइव सिटीज, गया: बिहार में शराबबंदी पूर्णरूप से लागू है. इसे प्रभावित तरीके से लागू करवाने को लेकर उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. बिहार के गया में शराब के मामले में 104 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर शराब मामले में गिरफ्तारी का सैंकड़ा पूरा किया. इसमें 82 शराब का सेवन करने वाले शामिल हैं, जबकि 22 शराब बेचने वाले शामिल हैं. 9 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के अनुासर आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.

मंगलवार को शराब के मामलों को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने 5 स्थानों पर विशेष अभियान चलाया. पांचों स्थान से शराब पीने वाले और शराब बेचने वाले की गिरफ्तारी की गई. इसमें कुल 104 लोगों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें शराब पीने वाले और 82 और 22 शराब बेचने वाले शामिल हैं.

गया सदर क्षेत्र से सबसे अधिक 23 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. वहीं शेरघाटी अनुमंडल क्षेत्र से 28, नीमचक बथानी अनुमंडल क्षेत्र से 19, टिकारी अनुमंडल क्षेत्र से 18 और डोभी चेक पोस्ट से 16 लोगों की गिरफ्तारियां की गई. इतनी संख्या में गिरफ्तारी होने के बाद उत्पाद विभाग की टीम आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments