HomeBiharछपरा गोलीकांड पर बोले राजीव प्रताप रूडी, सेल्फ डिफेंस में गोलियां तो...

छपरा गोलीकांड पर बोले राजीव प्रताप रूडी, सेल्फ डिफेंस में गोलियां तो चलेंगी हीं…

लाइव सिटीज, छपरा: बिहार के सारण में चुनाव बाद हुई राजनीतिक हिंसा पर भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विपक्षी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘जब 500-600 लोग किसी के घर पर चढ़ आएंगे तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलेंगी ही.’ रूडी ने कहा, ‘छपरा अपने आप में ​इतिहास रखता है हिंसा के मामले में चुनावी राजनीति में. और जहां लालू जी रहेंगे, ये सब चीजें नई नहीं हैं.

उन्होंने कहा की महीनों से कैम्प करना और जिस प्रकार से हंगामा होता है, ये तांडव होता है… शुरू हो गया. चुनाव के पहले से शुरू हुआ था और अब चुनाव समाप्त होने के बाद गोलियां चलने लगीं. और ये जहां से शुरू हुआ वो पूरे बिहार को पता है कि कहां से शुरू हुआ और जिस प्रकार से ऐहतियात बरती जानी चाहिए थी वह हो नहीं पाया. जो छपरा में हो रहा है, बिहार इसी से डरता है.’

राजीव प्रता रूडी ने आगे कहा, ‘और मैं पिछले 30 साल से इस लड़ाई को लड़ता रहता हूं. एक तरफ सिद्धांत है, एक तरफ विधि व्यवस्था है और दूसरी तरफ उदंडता है, हिंसा है. बिहार की राजनीतिक लड़ाई इसी के लिए है. राष्ट्रीय जनता दल का खौफनाक और भयानक चेहरा देखना है तो छपरा आ जाइए. लेकिन हम लोग कमजोर नहीं हैं और हमारे कार्यकर्ता डटकर मुकाबला करते हैं. घटना हुई है, दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन किसी के दरवाजे पर आप पांच सौ, सा​त सौ, हजार लोग ले करके रातभर चढ़ाई कीजिएगा, सुबह चढ़ाई कीजिएगा तो सेल्फ डिफेंस में गोलियां चलती हैं और फिर लगातार गोलियां चलती हैं. बिहार का पूरा प्रशासन छपरा आ गया है. वैसे भी हॉट सीट कहलाता था तो अब असल में हॉट हो गया है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments