HomeBiharरेलवे ने बिहार के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेनें; दशहरा, दिवाली और...

रेलवे ने बिहार के लिए शुरू की स्पेशल ट्रेनें; दशहरा, दिवाली और छठ पर घर आना होगा आसान

लाइव सिटीज, पटना: दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा पर बिहार आने के लिए लोगों को जद्दोजहद करनी पड़ रही है । रेगुलर चलने वाली ट्रेनों में सीटें महीनों पहले ही फुल हो गईं। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, जम्मू, पंजाब समेत अन्य जगहों से बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। दिल्ली के आनंद विहार से सहरसा, जम्मूतवी से बरौनी और फिरोजपुर से पटना के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से समस्तीपुर के बीच भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।

गाड़ी सं. 01664 आनंद विहार-सहरसा फेस्टिवल स्पेशल 16 अक्टूबर से 27 नवंबर तक हर सोमवार को आनंद विहार से दिन में 11.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 01663 सहरसा-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 17 अक्टूबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को सहरसा से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 1.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

गाड़ी सं. 04646 जम्मूतवी-बरौनी फेस्टिवल स्पेशल 19 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मूतवी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.10 बजे बरौनी पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 04645 बरौनी-जम्मूतवी फेस्टिवल स्पेशल 20 अक्टूबर से 01 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी से शाम 3.15 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन रात 10.30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 04678 फिरोजपुर कैंट-पटना फेस्टिवल स्पेशल 25 अक्टूबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 1.25 बजे प्रस्थान करेगी

रेलवे द्वारा लोकमान्य तिलक- समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 19 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच हर गुरुवार तथा समस्तीपुर से 20 अक्टूबर से 1 दिसंबर के बीच हर शुक्रवार को चलेगी। पूजा स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से गुरुवार को दोपहर 12.15 बजे खुलकर शुक्रवार को रात सवा नौ बजे समस्तीपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन समस्तीपुर से शुक्रवार को रात 11.20 बजे खुलकर रविवार सुबह 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी एवं कल्याण स्टेशनों पर

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments