लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के पटना में बालू घाटों पर छापा पड़ा है. जिले के मनेर और बिहटा थाना इलाके के विभिन्न बालू घाटों पर अवैध खनन को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस छापेमारी अभियान में पटना पश्चिम सिटी एसपी, पालीगंज एएसपी, दानापुर एएसपी समित कई थानों की पुलिस बल मौजूद है.
इसी हफ्ते रविवार को जिले के बिहटा थाना के अमनाबाद सोन नदी तट पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से छापा मारा था. उस दौरान 18-20 पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया था. साथ ही उनके संचालकों पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
पिछले दिनों बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद बालू घाट पर वर्चस्व को लेकर गोलीबारी हुई थी. जिसमें कई लोग मारे गए थे. जिसके बाद पटना एसएसपी ने दानापुर एएसपी और एसडीओ के साथ मिलकर एक विशेष टीम गठित की और रविवार को अमनाबाद में चारों ओर से नाकेबंदी करते हुए गांव को घेर लिया. सोन किनारे अवैध रूप से लगे लगभग दर्जनों पोकलेन मशीनों को जब्त किया गया है. साथ ही कई मशीनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.