HomeBiharमानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ा झटका, सूरत कोर्ट ने खारिज...

मानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ा झटका, सूरत कोर्ट ने खारिज की सजा पर रोक लगाने की अर्जी

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: मानहानि मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बड़ा झटका लगा है। गुजरात में सूरत की एक स अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ वाले बयान को लेकर राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के फैसले पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया है। मानहानि की दो साल की सजा को कोर्ट ने बरकरार रखी है। कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द रहेगी। अब उन्हें गुजरात हाईकोर्ट जाना पड़ेगा।

सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी द्वारा 2019 में ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर मानहानि मामले में अपनी सजा पर रोक लगाने की याचिका खारिज कर दी है। दोषी ठहराए जाने और सजा सुनाए जाने के फैसले पर रोक लगने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता बहाल हो सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

राहुल को आपराधिक मानहानि के इस मामले में दो साल के कारावास की सजा सुनाए जाने के एक निचली अदालत के फैसले के खिलाफ राहुल की अपील लंबित रहने के बीच फैसला सुरक्षित रखा गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments