HomeBiharपूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा - देश पर जनसंख्या नियंत्रण...

पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा – देश पर जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं थोपा जा सकता

लाइव सिटीज, पटना: देश की जनसंख्या चीन की आबादी को पछाड़कर विश्व में नंबर एक स्थान पर पहुंच गई है. बढ़ती जनसंख्या से देश में संसाधनों पर असर पड़ेगा. इसलिए यह एक चिंतनीय सवाल भी बन गया है. इस मसले पर जब पटना पहुंचे पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी से पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश पर जनसंख्या नियंत्रण कानून थोपना उचित नहीं है.

आर्थिक प्रगति होती रहेगी तो जनसंख्या बढ़ने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. इंदिरा गांधी ने कोशिश की थी, लेकिन सफलता नहीं मिली. इस में लोग खुद समझ बूझकर काम करते हैं. अपने बच्चों को उन्हे आगे बढ़ाना है, उनके बारे में सोचना है और हम क्या कहें?

आगे उन्होंने कहा कि देश में बढ़ती जनसंख्या का इलाज एक ही है कि आर्थिक प्रगति की दर को बढ़ाया जाय. जब देश तरक्की करेगा तो जनसंख्या मायने नहीं रखेगी. जनसंख्या नियंत्रण कानून को देश पर थोपना उचित नहीं कहा जा सकता. एक बार इंदिरा ने कठोर तरीके से इसे काबू में करने की कोशिश की थी लेकिन उसका हश्र सभी ने देखा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments