लाइव सिटीज, पटना::प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में 2 चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वह सबसे पहले पूर्वी चंपारण में राधा मोहन सिंह के लिए वोट मांगेंगे, उसके बाद महाराजगंज में जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के पक्ष में प्रचार करेंगे. दोनों बीजेपी उम्मीदवार ने 2014 और 2019 में भी जीत दर्ज की थी.
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहली रैली पूर्वी चंपारण में होगी. वह बीजेपी कैंडिडेट राधा मोहन सिंह के पक्ष में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. उस सीट पर महागठबंधन की तरफ से वीआईपी ने राजेश कुशवाहा को मैदान में उतारा है.
पूर्वी चंपारण के बाद पीएम मोदी की दूसरी रैली महाराजगंज में होगी. जहां वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के लिए वोट मांगेंगे. इस सीट पर महागठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने आकाश सिंह को टिकट दिया है.