HomeBiharपनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022: निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा- हम सभी का...

पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022: निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा- हम सभी का लक्ष्य है सभी खेलों को आगे बढ़ाना

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पनोरमा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स परिसर ई होम पूर्णिया में चल रहे पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022 के बैडमिंटन, बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल के बालक एवं बालिका वर्ग में खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने लायक है. पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने कहा कि हम सभी ने ठाना है विभिन्न खेलों को बढाना है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना ही मेरा एक मात्र उद्देश्य है.

पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने बैडमिंटन , बास्केटबॉल , वॉलीबॉल के बालक एवं बालिका वर्ग के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्होंने कहा कि जो खिलाड़ी गण खेल रहे हैं‌ उनसे भी आग्रह है कि भाग लें और खेलें. खेल जीवनशैली के बदलाव में अहम भूमिका निभाता है.शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है.

क्रिकेट प्रशिक्षक व पनोरमा स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आयोजन समिति सदस्य हरिओम झा ने कहा कि विभिन्न खेलों का समुचित विकास हो यही हम सबों का उद्देश्य है.पूर्णिया क्रिकेट के आन बान और शान , झारखण्ड रणजी ट्रॉफी के पूर्व कप्तान व झारखण्ड अंडर 19 आयु वर्ग के प्रशिक्षक मनीष वर्धन को पनोरमा ग्रुप के निदेशक संजीव मिश्रा ने बुके , सॉल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया.

पनोरमा स्पोर्ट्स मैच परिणाम:-

बैडमिंटन बालिका वर्ग में

अंडर 16 आयु वर्ग

================

भाव्या (जिला स्कूल) ने रानी प्रियदर्शी ( सेंट पीटर स्कूल) को 23-21,21-19 से हराया.

4. जेबा एजाज ने शांभवी को 21-09,21-10 से हराया.

16 बर्ष से अधिक आयु वर्ग में।

=================

गृह लक्ष्मी को मिला वाक ओवर।

बैडमिंटन बालक वर्ग में

अंडर 16 आयु वर्ग में

=================

1.विनीत कुमार ( डॉन बॉस्को स्कूल) ने डानियल अहमद ( मांउट जोन स्कूल) को 21-08,21-08 से हराया.

2.अशजद एजाज ने आर्यन कुमार को 21-19,17-21,20-22 से हराया.

3.मो ताज को मिला वाक ओवर.

4. अक्षत सिन्हा को मिला वाक ओवर.

बास्केटबॉल बालिका वर्ग में

=================

1. ओमनस स्पोर्ट्स क्लब ने +2 राजकीय कन्या उच्च विद्यालय को 1-0 फ्री शूट से हराया.

बास्केटबॉल बालक वर्ग में

=================

1. जे एन भी ने पी सी ई पूर्णिया को 30-02 से हराया.

2. पूर्णिया टाउन क्लब ने टीम इलाईट को 18-02 से हराया.

3. बी बी टी ने सेंट पीटर स्कूल को 28-07 से हराया.

वॉलीबॉल बालिका वर्ग में

1. ओमनस स्पोर्ट्स क्लब ने जिला स्कूल पूर्णिया को 15-0,15-04  से हराया.

वॉलीबॉल बालक वर्ग में

================

1. भारत वेंचर्स ने स्टार स्पोर्ट्स जलालगढ़ को 25-15,25-16 से हराया.

2. (दुसरे मैच में) स्टार स्पोर्ट्स जलालगढ़ ने आल राउंडर पूर्णिया को 25-20,25-18 से हराया.

3. भारत वंनचर ने पी सी ई को 25-20,25-21 से हराया.

4. मधुबनी समेरस ने जे एन भी एलेमून को 25-21,25-23 से हराया.

आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं आयोजन समिति सदस्य मिथिलेश राय, आयोजन समिति सदस्य सुनील सुमन , रितेश कुमार झा , चन्दन, ललित कुमार, अरुण कुमार एवं मैच रेफरी की भूमिका मो नैय्यर अली, मो मंजर मोहशिम, मो एजाज अहमद , रजनीश पाण्डेय, जगत ज्योति, विक्की कुमार, अनुराधा सिंह, पुनित कुमार सिंह, मिट्ठू राजा और सन्नी राज आदि. इस अवसर पर पनोरमा ग्रुप के सभी सहयोगी के साथ – साथ खिलाड़ियों के अभिभावक गण, खेल प्रेमी गण और काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments