लाइव सिटीज, बक्सर: बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर घुम रहे हैं. पुलिस के नाक के नीचे अपराधी बेखौफ होकर घुम रहे हैं. ताजा मामला बक्सर जिले से हैं, जहां बेखौफ अपराधियों ने व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है.
घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के कुल्हवा गांव की बताई जा रही है. मृतक की पहचान कुल्हवा गांव निवासी अभय सिंह उर्फ राहुल सिंह के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि मृतक किसी काम से घर से निकला था, इसी दौरान रास्ते में टेढ़की पुल के समीप अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. दाहिने सीने में गोली लगने से राहुल सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक कट्टा और मृतक का बाइक को पुलिस ने किया बरामद किया है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है. नहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.