HomeBihar'लालू जी के एक शब्द ने परिवार बदलने को किया मजबूर', 'मोदी...

‘लालू जी के एक शब्द ने परिवार बदलने को किया मजबूर’, ‘मोदी का परिवार’ पर रोहिणी आचार्य का निशाना

लाइव सिटीज, पटना: लालू यादव के बयान के बाद पूरे देश में भाजपा ने ‘मोदी का परिवार’ नाम से अभियान छेड़ दिया है. इसके बाद से सियासी माहौल गर्म हो गया है. तमाम भाजपा नेता और समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल के BIO में ‘मोदी का परिवार लिख लिया’ है. इसके साथ ही ‘X’ पर मोदी का परिवार ट्रेंड करने लगा है. इसी बीच रोहिणी आचार्य ने भाजपा के तमाम नेताओं पर निशाना साधा है.

रोहिणी आचार्य ने लालू यादव के बयान के समर्थन में ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा. रोहिणी आचार्य एक्स पर लिखती हैं ‘ “लोग कहते हैं कि कौन लालू! आज लालू जी के एक शब्द ने लोगों को अपना परिवार बदलने पे मजबूर कर दिया.”. रोहिणी आचार्य के पोस्ट का मतलब है कि लालू यादव के बयान में इतनी ताकत है कि आज कुछ लोग अपने परिवार को छोड़ मोदी का परिवार बन गए हैं. जो लोग खुद को मोदी का परिवार बता रहे हैं उनका अपना परिवार नहीं है.?

दरअसल, रविवार को पटना गांधी मैदान में जन विश्वास महारैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. लालू यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ‘नरेंद्र मोदी क्या है? मोदी कोई चीज है क्या? नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला कर रहे हैं.’ लालू यादव ने पूछा कि ‘नरेंद्र मोदी के परिवार में क्यों कोई संतान नहीं हुआ? कहता है कि अपने परिवार के लिए लड़ता है. तुम्हारे पास कोई परिवार नहीं है.’ इस दौरान लालू यादव ने यह भी कहा कि ‘नरेंद्र मोदी हिन्दू नहीं है क्योंकि उसने अपनी मां के निधन पर बाल दाढ़ी नहीं कटवाया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments