HomeBiharसुप्रीम कोर्ट पहुंचा ओडिशा रेल हादसे का मामला, केंद्र सरकार को जल्द...

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ओडिशा रेल हादसे का मामला, केंद्र सरकार को जल्द नोटिस भेजें…

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: ओडिशा रेल हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है. घायलों का इलाज किया जा रहा है. शनिवार को रेल मंत्री घटनास्थल पहुंचे. राहत-बचाव कार्य की समीक्षा की. अधिकारियों से बात करके रेस्क्यू को जल्दी से जल्दी खत्म करने का आदेश दिए गए हैं. पीएम मोदी ने भी ओडिशा का दौरा किया. वो घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे. अब ये दर्दनाक हादसे मामले पर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है.

शुक्रवार शाम हुए इस हादसे ने पूरी दुनिया को दहला दिया है. कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है. पीएम मोदी कल सख्त लहजे में कहा है कि इन घटना में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना के जिम्मेदार लोगों की पहचान की जा चुकी है. घटना के कारणों का भी पता चल गया है. सुप्रीम कोर्ट से रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए कवच सिस्टम को तत्काल लागू करने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की गई है.

सुप्रीम कोर्ट से याचिकाकर्ता ने रेल यात्रा को सौ फीसदी सुरक्षित बनाने के लिए केंद्र सरकार को उचित आदेश जारी करने की मांग की गई है. सुप्रीम कोर्ट के वकील विशाल तिवारी ने याचिका दाखिल की है. आपको बता दें कि कवच सिस्टम इस रूट में एक्टिव नहीं था. अगर ये सिस्टम एक्टिव होता तो शायद ये हादसा टल जाता. अभी तक कुछ ही रूट्स पर इसको लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट केंद्र सरकार को नोटिस जारी करे औऱ कहे कि वो जल्द से जल्द सभी रूटों पर इसको फिक्स करे ताकि यात्रियों की जान को कोई खतरा न हो.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments