लाइव सिटीज, पटना: वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा है कि NDA की पार्टियों में कोई तालमेल नहीं है. काराकाट इसका बड़ा उदाहरण है जहां बीजेपी ने साजिश के तहत उपेंद्र कुशवाहा को हराने के लिए ही पवन सिंह को निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा है.
मुकेश सहनी ने कहा कि NDA में शामिल दल एकजुट नहीं हैं और सब अपने-अपने लिए ही लड़ रहे हैं. चाहे वो एलजेपी हो या जेडीयू हो या फिर बीजेपी हो और सब एक-दूसरे को हराने की कोशिश में लगे हैं. अब देखिये न ! उपेंद्र कुशवाहाजी को कैसे काराकाट में फंसा दिया.
मुकेश सहनी ने कहा कि काराकाट से जो पवन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं वो अपने मन से थोड़े ही लड़ रहे हैं. पवन सिंह को चुनाव तो बीजेपी लड़ा रही है.ये तो जगजाहिर है कि बीजेपी के जितने टॉप लेवल के नेता हैं उनके सीधे संपर्क में हैं.