HomeBiharशीतकालीन सत्र का आखिरी दिन, आज भी हंगामे के आसार, धरने पर...

शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन, आज भी हंगामे के आसार, धरने पर बैठेंगे मांझी

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही आज भी रोज की तरह 11 बजे से शुरू होगी. आज प्रश्न काल में ऊर्जा विभाग, आपदा प्रबंधन, विभाग पर्यटन, विभाग योजना, विकास विभाग, संसदीय कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग और विधि विभाग से संबंधित प्रश्न सदन में रखे जाएंगे. अगर सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चली तो संबंधित विभाग के मंत्री उसका जवाब देंगे.

गुरुवार को विधानसभा की कार्यवाही काफी हंगामेदार रही सदन के अंदर एक समय सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक और हाथापाई तक की नौबत आ गई थी और सदन के बाहर भी बीजेपी और कांग्रेस के विधायक नोक झोंक करते दिखे थे. 5 दिनों का छोटा सा सत्र ऐसे तो आरक्षण संशोधन बिल के कारण चर्चा में रहा है लेकिन उससे भी अधिक नीतीश कुमार के जनसंख्या नियंत्रण और प्रजनन वाले बयान पर खूब सियासत हुई. नीतीश कुमार को माफी तक मांगनी पड़ी.

इसके बाद कल ही सदन के अंदर जीतन राम मांझी के खिलाफ जिस प्रकार से नीतीश कुमार भड़के और तुम तड़ाक तक किया उससे भी राजनीतिक माहौल गरमा गया है. ऐसे में यह मुद्दा आज भी सदन में और सदन के बाहर छाया रहेगा. दलितों के अपमान को लेकर जीतन राम मांझी आज सदन में धरने पर भी बैठेगें. इसे लेकर आज यह मामला सदन के बाहर और अंदर जरूर गूंजेगा. बीजेपी और एनडीए के नेता इसे दलित अपमान से जोड़कर भुनाने की कोशिश करेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments