लाइव सिटीज, पटना: हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी को NDA की बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है। 18 जुलाई को नई दिल्ली में होने वाली इस मीटिंग को लेकर जीतन राम मांझी के पुत्र और हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष सुमन ने बड़ा बयान दिया है।
‘हम’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि NDA की अहम मीटिंग होने वाली है। इस बैठक में NDA का पूर्ण स्वरूप दिखेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक में आगे की रणनीति तय की जाएगी। हालांकि इस मीटिंग में सीट शेयरिंग पर कोई बात नहीं होगी। संतोष सुमन ने मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार पर कहा कि ये पीएम मोदी का विशेषाधिकार है।
वहीं, उन्होंने बीजेपी की जांच कमिटी के पटना दौरे पर कहा कि टारगेट कर बीजेपी नेताओं पर लाठीचार्ज किया गया है लेकिन बिहार की जनता देख रही है, 2024 और 2025 में होने वाले इलेक्शन में जनता जवाब देगी।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में महागठबंधन छोड़ NDA का दामन थामने वाले ‘हम’ संरक्षक जीतन राम मांझी को नई दिल्ली में NDA की होने वाली बैठक के लिए आमंत्रित दिया गया है। जेपी नड्डा ने ये पत्र जीतन राम मांझी के नाम लिखा है।