लाइव सिटीज, पटना: बिहार की महागठबंधन की सरकार में तनातनी के बाद सूबे की सियासत में गरमाहट आ गयी है। जेडीयू और आरजेडी के आरोप-प्रत्यारोप के बीच राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बड़ा हमला किया है।राष्ट्रीय लोक जनता दल के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद पर प्रहार किया।
उन्होंने कहा है कि लालू प्रसाद द्वारा ही अपने नेताओं से नीतीश कुमार के खिलाफ बयान दिलाया जा रहा है। नीतीश सरकार में ‘ऑल इज नॉट वेल’ है।उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू और आरजेडी का गठबंधन स्वार्थ का है। लालू प्रसाद …नीतीश कुमार को पीएम बनाने की बजाए अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाह रहे हैं। राहुल गांधी को उन्होंने दूल्हा बना दिया।
वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) के NDA में शामिल होने की खबरों पर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए का कुनबा बढ़ता जा रहा है। एनडीए हमेशा लोकसभा चुनाव को लेकर तैयार रहती है।