HomeBiharललन सिंह का चिराग पासवान पर तंज, कहा- वे पहले से ही...

ललन सिंह का चिराग पासवान पर तंज, कहा- वे पहले से ही बीजेपी के साथ रहे…2020 के विस चुनाव में बीजेपी ने चिराग मॉडल का उपलोग किया

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार का शोर मंगलवार की शाम 6 बजे थम जाएगा. इसके बाद न तो कोई सभा की जा सकती है और न ही जुलूस निकाला जा सकता है. वहीं, चुनाव प्रचार के दौरान राजद और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.वहीं बीजेपी के लिए चिराग पासवान चुनाव प्रचार कर रहे हैं. बिहार की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने सोमवार को मोकामा में बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी के पक्ष में रोड शो किया.

चिराग पासवान बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं, इस सवाल पर जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि चिराग पासवान पहले से ही बीजेपी के साथ रहे हैं. यह हमने पहले ही कह दिया था. जो बीजेपी ने 2020 बिहार विधानसभा के चुनाव में चिराग मॉडल का उपलोग किया था, वह अब स्वत: आ गया है. ये तो पुरानी बात है. चिराग पासवान सब दिन से कमल खिलाते रहे हैं. दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत होगी. सीएम नीतीश अस्वस्थय है इसलिए चुनाव प्रचार करने नहीं जा रहे हैं. सीएम नीतीश ने वीडियो जारी किया है. हम दोनों सीटों पर चुनाव प्रचार कर रहे हैं.

आपको बता दें की उपचुनाव प्रचार के आखिरी दिन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मोकामा में दो और गोपालगंज में एक रैली को संबोधित करेंगे. उनकी मोकामा के मकेर और घोसवरी में आज जनसभा प्रस्तावित है. इसके बाद वे गोपालगंज रवाना हो जाएंगे. वहां उचकागांव स्थित मेला मैदान में आरजेडी प्रत्याशी के समर्थन में रैली करेगे. तेजस्वी के साथ जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी रहेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments