HomeBiharLalan Singh का महागठबंधन पर निशाना, कोई सिंबल लेकर भाग रहा है...

Lalan Singh का महागठबंधन पर निशाना, कोई सिंबल लेकर भाग रहा है तो कोई टिकट लेकर

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए गठबंधन में दल जेडीयू की ओर से पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया गया. वहीं महागंठबंधन शीट बंटवारा को लेकर बैठकों का दौर जारी है.

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुंगेर के सांसद ललन सिंह ने कहा कि एनडीए में सीट बंटवारे से लेकर उम्मीदवारों के चयन तक कहीं कोई परेशानी नहीं हुई. वहीं महागठबंधन में सिर-फुटौवल की स्थिति है. कोई सिंबल लेकर भाग जा रहा है कोई टिकट लेकर भाग रहा है.

ललन सिंह ने कहा कि एनडीए का इस बार लक्ष्य है पिछले बार 2019 में 39 सीट पर हम लोग जीते थे. एक सीट रह गया था. इस बार सभी 40 सीट जीतेंगे. लक्ष्य 40 सीट का 40 सीट है. नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने में हम लोग पूरा सहयोग देंगे. ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने 17 -18 सालों में जो काम किया है आज भी बिहार की जनता के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. नीतीश कुमार के बदौलत हम लोग सभी सीट जीतेंगे.

बीमा भारती के जदयू छोड़ने और राजद ज्वाइन करने पर ललन सिंह ने कहा टिकट लेने के लिए राजद में गई है. ललन सिंह ने यह भी कहा कि द बदल में है वह बाहर हो जाएंगी. वहीं मुंगेर से अशोक महतो की पत्नी के चुनाव लड़ने के सवाल पर ललन सिंह ने कुछ भी जवाब नहीं दिया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments