HomeBiharजन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा- AK 47...

जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा- AK 47 और AK 57 के बीच मोकामा का उपचुनाव

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार उपचुनाव पर जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पप्पू यादव ने आज कहा कि मोकामा का उपचुनाव AK 47 और AK 57 के बीच है। नालंदा जिला के हिलसा प्रखंड के जमुआरा गाँव में पार्टी युवा प्रदेश महासचिव मनीष यादव के दादा के श्राध क्रम में शामिल होकर उन्होंने कहा कि जो भी भाजपा के लोग कहते हैं कि मोदी है तो वोट है, उन्हें बटन चाहिए कि क्या वे खुद नरेंद्र मोदी पर भरोसा करते हैं? उन्होंने कहा कि जब भाजपा और आरएसएस पर किसी को भरोसा नहीं रहा, हिन्दू मुसलमान का कार्ड बिहार में चल नहीं रहा है। तब मोकामा के चुनाव में जाति कार्ड चला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि बीजेपी को यह बता देना चाहिए कि 56-56 कहां खेला चल रहा है। सबसे बड़ा जात का ठेकेदार कौन मोकामा में ? किसी भी विधानसभा में सिर्फ एक जात की संख्या तो सबसे ज्यादा होती नहीं है सभी जात की संख्या होती है तो सिर्फ भूमिहार- भूमिहार क्यों? जो पार्टी वहां चुनाव लड़ रही है वह तो विचारधारा के चुनाव लड़ नहीं रही है और जनता भी वैसे ही 47 वाले को लाइक करती है।

उन्होंने कहा कि अब यह बिहार कैसे बचेगा जब पैसे वाले हैं विधानसभा, नगर निगम, मेयर, चेयरमैन बनेंगे तो मरना तो है। अपराधी ही नेता, मंत्री बन रहे हैं। भाजपा वाला तो वोट काटने के लिए ही एआईएमआईएम को खड़ा किया है। गोपालगंज में साधु यादव तो चलिए पहले से उम्मीदवार हैं वहां वह राजनीति करते हैं उनको हम बीजेपी की बेटी में अब और कुछ नहीं बोल सकते हैं लेकिन ए आई एम आई एम तो नहीं है ना कहीं।

वहीं, राजू दानवीर ने कहा कि बिहार की जनता आज अपराध और अन्य मुद्दों पर परेशान है, लेकिन जीत का दावा करने वाली भाजपा को इससे कोई मतलब नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि आज भी बिहार मे कुछ होता है, तो वहाँ पप्पू यादव ही जाते हैं। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव जन जन की पसंद हैं और वे देश हित में महागठबंधन के साथ हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments