HomeBiharबिहार में डेंगू मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बेड बढ़ाने...

बिहार में डेंगू मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बेड बढ़ाने का निर्देश, पटना में मिले 115 मामले

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार में डेंगू के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कालेज अस्पतालों को अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग जल्द ही नगर विकास विभाग के साथ फागिंग बढ़ाने को लेकर बैठक भी करने की तैयारी में है.

राज्य में खासकर राजधानी पटना में डेंगू के मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. इसे देखते हुए पटना मेडिकल कालेज अस्पताल में अलग से डेंगू वार्ड बनाया गया है. पीएमसीएच में वार्ड में 25 बेड डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित किया गया है जबकि दूसरे मेडिकल कालेज में पांच से लेकर 15 बेड तक की व्यवस्था है.

जिले में डेंगू मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए गुरुवार से पीएमसीएच में डेंगू वार्ड की क्षमता को दोगुनी कर दिया गया है. यहां अब 20 के बजाय 40 बेड पर डेंगू मरीजों को भर्ती किया जायेगा. वहीं पटना जिले में गुरुवार को कुल 115 नये डेंगू के मरीज मिले हैं. पीएमसीएच में 13 नये डेंगू मरीज मिले हैं. वहीं इसके वार्ड में 18 मरीज भर्ती हैं. इससे एक दिन पूर्व बुधवार को पीएमसीएच में 25 मरीज मिले थे.

जिले में डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. पीएमसीएच में डेंगू की जांच से लेकर इलाज तक नि:शुल्क होता है. वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में डेंगू के 78 मरीजों के सैंपल की जांच की गयी. प्राचार्य डॉ हीरा लाल महतो ने बताया कि जाच में 60 डेंगू के मरीज मिले हैं. कई का इलाज चल रहा है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments