HomeBiharनालंदा में नए साल की सुबह अंधाधुंध फायरिंग, पटना जा रहे युवक...

नालंदा में नए साल की सुबह अंधाधुंध फायरिंग, पटना जा रहे युवक को बदमाशों ने स्टेशन पर मारी गोली

लाइव सिटीज, नालंदा: हरनौत थाना इलाके के स्टेशन के पास रविवार की सुबह-सुबह अंधाधुंध फायरिंग हुई है. फायरिंग होने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. सुरक्षा पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा हो रहा है क्योंकि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हरनौत अपने गांव कल्यानबीघा आने वाले हैं.

इसको लेकर पहले से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी फिर भी गोलीबारी होने से इलाके में दहशत पैदा हो गया है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है. युवक बुरी तरह से घायल हो गया है. फिलहाल उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है

नए साल के मौके पर पीएचईडी कर्मी युवक पटना ट्रेन से जाने के लिए हरनौत स्टेशन पहुंचा था. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया है. जख्मी हरनौत थाना इलाके के पंचशील नगर निवासी स्वर्गीय बृजनंदन राम का पुत्र राजेश कुमार है. घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस दल बल के साथ पहुंची और जख्मी को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल ले गई. उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments