लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना के मरीन ड्राइव पर छठव्रती अब सीधे आयुक्त कार्यालय के सामने से जा सकते हैं. कार्यालय गेट के सामने सड़क के डिवाइडर को हटा दिया गया है और चार पहिया वाहन के जाने की जगह बना दी गयी है. इसके कारण छठव्रती सीधे आयुक्त कार्यालय के सामने से मरीन ड्राइव पर चढ़ सकते हैं.
हालांकि सामान्य दिनों में अगर मरीन ड्राइव पर किसी को गांधी मैदान की ओर जाना होता है तो वे गोलघर के सामने के कट से वापस बांकीपुर गल्र्स स्कूल की ओर आने के बाद मरीन ड्राइव पर जाते हैं. दूसरी ओर मरीन ड्राइव पर जाने के लिए अटल पथ का भी उपयोग किया जा सकता है. मरीन ड्राइव से सटे घाट 83, 88 व 93 पर छठ पर्व करने की तैयारी प्रशासन द्वारा की गयी है.
मरीन ड्राइव पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से लोहे से बनाये गये क्रैश बैरियर को 14 जगहों पर हटा दिया गया है. यह व्यवस्था इसलिए की गयी है, ताकि छठव्रतियों को घाट पर व उनके वाहनों को घाट के समीप बने पार्किंग स्थल तक पहुंचाया जा सके. गेट नंबर 93 व एलसीटी घाट के पास क्रैश बैरियर को इसलिए हटाया गया है, ताकि छठव्रती पैदल मेरीन ड्राइव को पार करते हुए नीचे उतर कर घाट की ओर जा सके.
गंगा किनारे घाटों पर निगरानी रखने के लिए दो बड़े कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. एक जेपी सेतू गोलंबर पर और दूसरा लॉ कॉलेज घाट पर बनाया गया है. इसके अलावा सभी घाटों पर छोटे-छोटे कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर छठव्रती उन कंट्रोल रूम में तैनात पदाधिकारियों को जानकारी दे सकते हैं. साथ ही सभी घाटों पर वॉच टावर बना दिया गया है.