HomeBiharआरजेडी की टेंशन बढ़ाएंगी हिना शहाब, सीवान से लोकसभा चुनाव लड़ेगा शहाबुद्दीन...

आरजेडी की टेंशन बढ़ाएंगी हिना शहाब, सीवान से लोकसभा चुनाव लड़ेगा शहाबुद्दीन का परिवार

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की सीवान लोकसभा सीट से दिवंगत बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस सीट से या तो वे खुद या फिर उनके बेटे ओसामा शहाब को चुनावी मैदान में उतारेंगी। हिना के इस ऐलान के बाद आरजेडी की टेंशन बढ़ गई है। हिना ने सीवान से निर्दलीय ही चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि सभी दलों से उनके अच्छे रिश्ते हैं और विभिन्न पार्टी के नेताओं से उनकी बात चल रही है। ऐसे में शहाबुद्दीन के परिवार का सदस्य किसी पार्टी के टिकट पर भी चुनावी मैदान में उतर सकता है।

सीवान से पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने रविवार को एक कार्यक्रम में लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि उनका किसी भी पार्टी से संबंध खराब नहीं है। आरजेडी के साथ उनकी ना तो पहले नाराजगी थी और ना ही अब है। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी के साथ वह अब नहीं हैं।

हिना सहाब ने कहा कि वह लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं। उनके सभी समर्थक एकजुट हैं। उन्होंने सीवान से निर्दलीय ही लोकसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए। हिना ने कहा कि वह खुद या फिर अपने बेटे को चुनावी मैदान में उतारेंगी।

दरअसल, सीवान बिहार की सबसे हाई प्रोफाइल सीटों में से एक माना जाता है। बाहुबली नेता शहाबुद्दीन यहां से आरजेडी के सांसद रहे थे। एक समय में सीवान का इलाके में उनका खासा प्रभाव माना जाता था। उनके निधन के बाद क्षेत्र में राजनीतिक हवा बदली। शहाबुद्दीन के परिवार से आरजेडी की दूरियां भी बढ़ गईं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments