लाइव सिटीज, पटना: एक बार फिर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. नेपाल में हो रही बारिश की वजह से गंडक नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. गोपालगंज के छह प्रखंडों में 43 गांवों में बाढ़ आने की आशंका है. गंडक नदी में उफान से पश्चिमी चंपारण, सारण और गोपालगंज के निचले क्षेत्रों में पानी फैलने का खतरा है. इस बीच गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने निचले इलाके में बसे लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है. जल संसाधन विभाग और सभी प्रखंडों के सीओ को तटबंधों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है.
अक्टूबर महीने में बाढ़ आने की आशंका को लेकर गोपालगंज के 43 गांव के लोग चिंता में डूबे हैं. पिछले 24 घंटे में बाल्मीकिनगर बराज में 30 हजार क्यूसेक से पानी डिस्चार्ज बढ़कर 3.69 लाख क्यूसेक पर शाम 7 बजे पहुंच गया. यह पानी शुक्रवार की दोपहर तक जिले में पहुंचने की संभावना है. वैसे गुरुवार की रात पतहरा में गंडक नदी खतरे के निशान से एक मीटर ऊपर पहुंच चुकी थी. जो गुरुवार को बढ़कर एक मीटर से भी ऊपर हो सकती है.
नेपाल में हो रही बारिश को लेकर जल संसाधन विभाग ने हाइअलर्ट जारी किया है. इंजीनियरों को तटबंधों पर मुस्तैद रहने को कहा गया है. उधर, नदी में तेजी से बढ़ रहे जलस्तर से निचले इलाका के 43 गांवों पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. कुचायकोट, सदर, मांझा, बरौली, सिधवलिया व बैकुंठपुर प्रखंड में प्रशासन को भी अलर्ट रहने को कहा गया है. नदी के मिजाज का पलपल आंकलन किया जा रहा है.