लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: झारखंड में मौसम का मिजाज अभी भी बिगड़ा हुआ है और अगले कुछ दिन कमोबेश ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है. प्रदेश के अधिकतर जिलों में 12 और 13 अक्टूबर तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है. रांची मौसम केंद्र के अनुसार 13 अक्टूबर तक हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले कुछ घंटों में झारखंड के कई जिलों में बारिश के साथ वज्रपात होने की आशंका है. मौसम केंद्र ने इसे लेकर चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक आने वाले कुछ घंटों में बारिश और वज्रपात होने की संभावना है.
बारिश का असर बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा, पाकुड़, साहिबगंज, देवघर, दुमका, गोड्डा, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा, रांची, गुमला, सिमडेगा के इलाकों में देखने को मिलेगा. मौसम केंद्र ने लोगों को चेतावनी के मद्देनजर सावधान और सतर्क रहने की सलाह दी है. इसके साथ ही सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की बात कही है.