लाइव सिटीज, पटना: प्रदेश में मौसम पूरी तरह शुष्क हो चुका है. तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. रविवार को बिहार के चार जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार रहा. दो जिला बक्सर और खगड़िया में उष्ण लहर देखी गई. बक्सर में 5.1 और खगड़िया में 4.9 डिग्री के साथ सामान्य से अधिक गर्मी रही. आज सोमवार को भी कई जिलों में तापमान 40 डिग्री से पार रहने वाला है. कई जिलों में उष्ण लहर की संभावना है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूरे राज्य में वर्षा का कोई पूर्वानुमान नहीं है.
अगले पांच दिनों तक प्रतिदिन तापमान में बढ़ोतरी होगी. इसके साथ ही कई जिलों में 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा भी चलेगी. कहीं-कहीं झोंके के साथ 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.