HomeBiharराज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ ने मंदार पर्वत पर विश्वनाथ मंदिर का किया शिलान्यास,...

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ ने मंदार पर्वत पर विश्वनाथ मंदिर का किया शिलान्यास, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज , पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने बांका के ऐतिहासिक मंदार पर्वत पहुंचे जहाँ उन्होंने कशी विश्वनाथ मंदिर का शिलान्यास किया .इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे,विधायक रामनारायण मंडल समेत कई गणमान्य मौजूद रहे.

राज्यपाल के पहुंचने पर जिला पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया .इसके बाद राज्यपाल ने मंदार पर्वत पर कशी विश्वनाथ मंदिर के लिए भूमिपुजन किया.मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि मंदार पर्वत पर आने पर आनद की अनुभूति हुई है.ये बिहार नहीं देश के लिए गौरव की बात है है.सरकार द्वारा पर्यटन के क्षेत्र मे काफी काम किया जा रहा है.इस इलाके में भी पर्यटन को बढावा देने के लिए विकास कार्य किया जा रहा है.

आपको बता दें कि इस दौरान राज्यपाल के साथ मुख्य रूप से केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण, उपभोक्ता मामले एवं वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, बिहार के जल संसाधन मंत्री जयंत राज, बांका की पूर्व सांसद पुतुल देवी, पूर्व मंत्री रामनारायण मंडल के अलावा श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम के संस्थापक संरक्षक जगतगुरु पद्मविभूषण स्वामी रामभद्राचार्य, सह संस्थापक संरक्षक स्वामी अनंताचार्य, शिव शक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर स्वामी आगमानंद सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments