लाइव सिटीज, पटना: शिक्षकों,प्रधानाध्यापक और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ सख्ती के साथ ही स्कूल की आधारभूत जरूरत को पूरा करने के लिए पहल शुरू कर दी गई है;उच्चतर माधअयमिक स्कूलो के बच्चों के मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने में भी शिक्षक ममद करेंगे और इसके लिए शिक्षा विभाग तैयारी कर रही है. विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने योजना बनाई है और इसके लिए कई तरह के निर्देश दिए हैं.
अब स्कूलों में नये सिरे से कम्प्यूटर,लैपटॉप,बेंच,डेस्क और मध्याहन भोजन के लिए जरूरी बर्तन उपलब्ध करवाई जाएगी.कम्प्यूटर की शिक्षा देने के लिए पेशेवर शिक्षकों की सेवा ली जाएगी.इसके साथ ही स्कूल की चाहरदीवारी,भवन शौचालय एवं अन्य कार्य के लिए उपलब्ध राशि खर्च करने का निर्देश दिया है.
अपर मुख्य सचिव केके पाठक के मुताबिक निर्धारित स्कूलों में किराये पर लगाए जाने वाले सभी कंप्यूटर पैनलबद्ध वेंडर्स के जरिए लगवाये जाएंगे.कक्षाएं संचालित करने के लिए आईसीटी इंस्ट्रक्टर तय दर पर उपलब्ध कराएं जाएंगे.इऩ्ही कम्प्यूटर्स से इ-लाइब्रेरी सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी.
मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को इ-लाइब्रेरी की सुविधा मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी.कम्प्यूटर के साथ ही अंग्रेजी,विज्ञान,गणित बिषयों को पढाने के लिए विशेषज्ञ की अलग से सेवा लेगी.इसके लिए सूचीबद्ध संस्थाओं को सूचीबद्ध किया जा रहा है.ये प्रोफेशनल क्लास में पढाने के साथ ही इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी अलग से करायेगी.