HomeBiharलालू पर गरजे गिरिराज, कहा- लालू यादव परिवारवाद से बाहर ही नहीं...

लालू पर गरजे गिरिराज, कहा- लालू यादव परिवारवाद से बाहर ही नहीं निकल पा रहे

लाइव सिटीज, पटना: एक बार फिर से गिरिराज सिंह लालू यादव पर गरजते नजर आए. लालू पर निशाना साधते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि एक लालू यादव हैं, जो परिवारवाद से बाहर ही नहीं निकल पा रहे हैं. उन्हें अपने ही परिवार में कोई भावी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और अन्य सम्मानित पद नजर आ रहे हैं.

इसके साथ ही कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कभी भी परिवारवाद को बढ़ावा नहीं दिया और ना ही उन्होंने अपने बेटे को राजनीति में आने को कहा, जबकि लालू यादव के बेटे से कहीं ज्यादा लायक नीतीश कुमार के बेटे हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहा कि पीएम के चार भाई हैं, लेकिन कभी भी किसी को पीएम मोदी ने राजनीति में शामिल नहीं किया. 

प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि आज कोई मुखिया बन जाता है तो किसी के पास गाड़ी होती है, बैंक बैलेंस होता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री के पास अपना कोई बैंक बैलेंस ही नहीं है और ना ही कोई गाड़ी है. सही मायने में उन्होंने सिर्फ देश के लिए काम किया है. वहीं, अगर अगले 10 साल तक पीएम मोदी ही देश के प्रधानमंत्री रह गए तो फिर भारत को विश्व गुरू बनने और दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने से कोई नहीं रोक सकता. आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज हम दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएंगे तो वहां पीएम के प्रशंसक मिलेंगे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments