लाइव सिटीज, बगहा: बिहार के बगहा में बाघ और बाढ़ का कहर जारी है. एक तरफ आदमखोर बाघ का कहर आदिवासी बहुल इलाके में बरपा है तो दूसरी ओर गंडक नदी के किनारे बसे दर्जनों गांवों में बाढ़ ने कोहराम मचा रखा है. बाढ़ की वजह से घरों में पानी अंदर तक घुस गया है. जिसकी वजह से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में बाघ और बाढ़ आम जनता समेत अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. जहां एक तरफ विगत तीन दिनों से आदमखोर बाघ बिल्कुल उग्र हो गया है. वहीं दूसरी तरफ गंडक नदी भी अपने उफान पर है. गांव में छिपा बाघ लगातार ग्रामीणों को अपना शिकार बना रहा है.
बता दें कि नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद गंडक नदी के जलस्तर में अचानक तेजी से वृद्धि हुई और जल स्तर इस वर्ष रिकॉर्ड बनाते हुए 4 लाख 45 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग के मंत्री के साथ पहुंच कर गंडक बराज का जायजा लिया है.