HomeBihar100 साल पुराने पटना म्यूजियम परिसर में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां...

100 साल पुराने पटना म्यूजियम परिसर में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची

लाइव सिटीज, पटना: पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित 100 पुराने म्यूजियम परिसर में भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां पानी का छिड़काव कर रही हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटनास्थल पर अग्नि शाम दस्ते के कई पदाधिकारी पहुंचकर मामले की छानबीन और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया है।

पटना म्यूजियम में लगी आग ने पिछले महीने पटना जक्शन के पास पॉल होटल में लगी आग की घटना को ताजा कर दिया है जिस भीषण अग्निकांड में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि पटना म्यूजियम में शॉट सर्किट से आग लगी है। म्यूजियम में आग लगने के बाद घूमने आये लोग इधर उधर भागने लगे और अफरतफरी की स्थिति बन गई। फायर बिग्रेड के टीम शीशा तोड़कर आग बुझाने में जुटी हुई है।

इस आगलगी में गैलरी समेत कई संरक्षित चीजें जलने की आशंका जताई जा रही है। कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments